Radhe Box Office Collection Day 2: फिल्म ने तोड़े कमाई के सारे Record, overseas में किया अच्छा business
Radhe Box Office Collection Day 2 Salman khan की Eid पर Release हुई फिल्म ‘Radhe’ ने पहले ही दिन कमाई के सारे Record तोड़ दिए। फिल्म ने पहले दिन 125 करोड़ से कमाई की वहीं पहले दिन Radhe OTT पर सबसे ज्यादा देखी जानी वाली फिल्म बन गई।
NEW DELHI, जेएनएन। Salman khan की Eid पर Release हुई फिल्म ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ ने पहले ही दिन कमाई के सारे Record तोड़ दिए। फिल्म ने पहले दिन 125 करोड़ से कमाई की वहीं पहले दिन Radhe OTT पर सबसे ज्यादा देखी जानी वाली फिल्म बन गई। पहले दिन ही इसे 4.2M यानि 42 लाख view's मिले। ये Salman khan की किसी भी फिल्म को देश में मिली अब तक की सबसे बड़ी Opening है। Salman की किसी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी Opening उनकी पिछली फिल्म ‘Bharat’ की रही है जिसने Release के दिन ही 42 करोड़ 30 लाख रुपये जुटाए थे।
भारत के साथ-साथ Salman की इस फिल्म ने overseas market में भी खूब कमाई की है। Bollywood हंगामा के मुताबिक, में Radhe: Your Most Wanted की कमाई करीब 53.93 लाख रुपए हुई और न्यूजीलैंड में फिल्म ने 9.97 लाख रुपए कमाए। Australia में फिल्म को 69 Screen पर Release किया गया था और New Zealand में फिल्म 26 Screen पर Release हुई थी।
0 comments:
Post a Comment