Bollywood अभिनेता Varun Dhawan इस साल अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 24 April 1987 को मुंबई में हुआ था। अपने अब तक के करियर में Varun ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं। Varun के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं जिन्हें शायद कम ही लोग जानते हैं। आइए डालते हैं एक नजर ...
आज के समय में वरुण धवन Bollywood के एक ऐसे सितारे बन चुके हैं, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Varun को बचपन में Wrestling काफी पसंद थी और वो एक Wrestler ही बनना चाहते थे। बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया में ही अपनी किस्मत आजमाई और आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गए हैं।
एक और बात है जिसे शायद कम ही लोग जानत
हैं कि Varun के Wrestler बनने के सपने और फिल्मी करियर शुरू करने से पहले वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम शुरू कर चुके थे। जी हां Varun पहली बार बतौर एक्टर तो फिल्म Student of the year में नजर आए थे लेकिन असल में उनकी पहली फिल्म माय नेम इज खान थी जिसमें उन्होंने करण जौहर के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया था।
जन्मदिन विशेष: Actor नहीं Wrestler बनना चाहते थे
0 comments:
Post a Comment