New Delhi दिवंगत Bollywood एक्टर Sushant Singh Rajput के निधन को 10 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। लोग अभी तक उन्हें भुला नहीं पाए हैं। सोशल मीडिया पर अभी तक उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं और Fans इंसाफ की मांग करते हैं। इस बीच खबर आ रही थी कि Sushant Singh Rajput के जीवन पर एक फिल्म बनाई जा रही है। जिसके बाद Sushant के पिता ने कोर्ट में याचिका दायर तक फिल्म पर रोक लगाने की अपील की थी।
अब ‘शशांक’ के निर्देशक ने Delhi उच्च न्यायालय को बताया कि उनकी फिल्म Sushant Singh Rajput के जीवन पर आधारित नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी फिल्म की कहानी फिल्म उद्योग में ‘बाहरी’ लोगों के संघर्ष पर आधारित है। निर्देशक ने कहा कि फिल्म के नाम ‘शशांक’ और Sushant Singh Rajput के नाम में काफी अंतर है। फिल्म की कहानी 4 ऐसे लोगों पर बनाई गई है जो मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करते हैं और भाई-भतीजावाद से लड़ते हैं। ऐसे में फिल्म और Sushant Singh Rajput के जीवन में कोई तुलना नहीं है।
बता दें कि Sushant Singh Rajput पर आधारित फिल्मों के खिलाफ उनके पिता केके सिंह कोर्ट में याचिका दायर की थी। उसी के जवाब में निर्देशक सनोज मिश्रा ने यह हलफनामा दिया है। Sushant के पिता ने कोर्ट से अपील की थी कि किसी को भी उनके बेटे या उससे मिलते जुलते नाम का फिल्म में इस्तेमाल करने से रोका जाए। केके सिंह की याचिका में “न्याय: द जस्टिस”, “सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट”, ‘शशांक’ और एक अनाम फिल्म का जिक्र किया गया है।
Sushant Singh Rajput का 14 जून, 2020 को निधन हो गया था। उनका शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में पाया गया था। जिसके बाद उनकी मौत की जांच CBI कर रही है। Sushant की मौत के मामले में उनके परिवार ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद NCB ने भी इस केस की जांच की। इस दौरान ड्रग्स केस में रिया और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि एक महीने बाद दोनों को जमानत मिल गई।
0 comments:
Post a Comment