Salman khan की आने वाली फिल्म Radhe : Your Most Wanted Bhai की Release इस ईद पर भी मुश्किल नजर आ रही है। Courna के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म को July में बकरीद के मौके पर Release किया जा सकता है।
पिछले एक साल से Bollywood सुपरस्टार Salman Khan की फिल्म Radhe: Your Most Wanted Bhai के रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा है। पहले यह फिल्म पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के Lockdown के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई। फिर अभी तक इसे इस साल ईद (Eid) के मौके पर 13 मई 2021 को रिलीज किए जाने का फैसला किया गया था। हालांकि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते एक बार फिर इसकी रिलीज को टाला जा सकता है।
April के अन्नत में होगा फैसला
'पिंकविला' की एक Report मुताबिक अगर कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यह फिल्म इस साल ईद पर यह फिल्म Release नहीं हो पाई तो इसे July में बकरीद के मौके पर Release किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक April के आखिरी हफ्ते में मेकर्स इस बात पर विचार करेंगे कि फिल्म को मई में ईद के मौके पर Release किया जाए या नहीं। सूत्रों का कहना है कि अभी तो मई में इसके Release होने की सूरत नहीं दिखाई दे रही है।
0 comments:
Post a Comment