सिनेमाघरों में ही होगी Release
Report में बताया गया है कि अभी इस फिल्म को Online प्लैटफॉर्म पर Release किए जाने के बारे में सोचा ही नहीं गया है। सलमान पहले ही सिनेमाघर मालिकों से वादा कर चुके हैं 'Radhe: Your Most Wanted Bhai' को में सिनेमाघर ही Release किया जाएगा। अब जो भी फैसला हो मगर फिल्म की टीम ने अपनी Release की तैयारियां पूरी कर ली हैं और मेकर्स की इजाजत मिलने के तुरंत बाद ही फिल्म Release कर दी जाएगी।
मुंबई: अभिनेता Salman khan ने रविवार को कहा कि अगर सिनेमाघरों में दर्शकों के आने के लिए परिस्थितियां सही रहीं तो उनकी आनेवाली फिल्म 'Radhe: Your Most Wanted Bhai' 2021 में ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर पर Release हो सकती है
इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. यह फिल्म इस साल 22 मई को त्योहार के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन स्वास्थ्य संबंधी संकट की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. खान ने राधे’ की रिलीज की तारीख के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह चाहते हैं कि यह फिल्म 2021 में ईद के मौके पर रिलीज हो, लेकिन अब तक कोई तारीख नहीं तय हुई है
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, राधे को जब Release होना होगा, हो जाएगी. अभी परिस्थिति सही नहीं है…जब लोग सिनेमाघरों में जाने लगेंगे और जब उनके पास Entertainment पर खर्च करने के लिए पैसे होंगे…हमने पिछले साल ईद पर Release को लेकर वादा किया था और इस ईद के बारे में भी जल्द ही वादा करेंगे. अगर सबकुछ ठीक रहा तो हम इसे अगले साल ईद के मौके पर Release करेंगे या फिर यह तब Release होगी जब इसे Release होना होगा.
0 comments:
Post a Comment