Bollywood डेस्क. 'दबंग 3' के बाद जल्द ही सलमान खान अपने Fans के लिए फिल्म 'Radhe' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म की Shooting भी कई दिनों पहले शुरू हो चुकी हैं। ईद के मौके पर Release होने वाली इस फिल्म के लिए फैंस में भी काफी उत्सुकता है। हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक अहम बात सामने आई है। Radhe में Salman khan एक या दो नहीं बल्कि तीन खलनायकों से पंगा लेने वाले हैं।
'Radhe' फिल्म की कास्टिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में गौतम गुलाटी, रणदीप हुड्डा और सिक्किम के एक्टर सांग हए विलेन का नेगेटिव किरदार निभाने वाले हैं। खलनायकों के अलावा एक्शन सीन के लिए भी तीन अलग निर्देशकों को रखा गया है।
फिल्म 'सुल्ता'न में Salman khan के कोच की भूमिका निभा चुके Randeep Hooda मुंबई मिरर से बातचीत में बताया कि उन्होंने Salman khan के कहने पर ही फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। 'Radhe' की शूटिंग के दौरान Randeep के घुटने में चोट भी लग चुकी है। फिलहाल फिल्म का सेट मुंबई में लगा है मगर कोरोना वायरस के कारण Shooting रोक दी गई है।
0 comments:
Post a Comment